यह रियल एस्टेट कंपनी लाएगी IPO, 1,000 करोड़ जुटाने की तैयारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2022

नयी दिल्ली।जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। मंगलवार को जमा किए गए दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ के तहत 750 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: ट्विटर ने एलन मस्क पर ठोका मुकदमा, Elon Musk ने दिया ट्वीटर पर दिया ये जवाब

कंपनी के प्रवर्तक एवं निवेशक 250 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। ओएफएस के तहत, प्रवर्तक सर्वप्रिय सिक्योरिटीज और निवेशक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन 125-125 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर की बिक्री करेंगे। निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज के भुगतान, भूमि अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा पूंजी का उपयोग अनुषंगी कंपनियों के ऋण भुगतान के लिए भी किया जाएगा। सिग्नेचर ग्लोबल ने मार्च, 2022 तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 23,453 आवासीय और वाणिज्यिक इकाइयों की बिक्री की थी। कंपनी की वित्त वर्ष 2021-22 में बिक्री 142.47 प्रतिशत बढ़कर 2,590.22 करोड़ रुपये हो गई है।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता