ट्विटर ने एलन मस्क पर ठोका मुकदमा, Elon Musk ने दिया ट्वीटर पर दिया ये जवाब

elon musk
Google common license

ट्विटर ने मस्क पर मुकदमा दायर कर दिया है।मस्क ने फर्जी खातों की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए समझौते कोरद्द करने की घोषणा की थी।ट्विटर के निदेशक मंडल के अध्यक्ष ब्रेट ने ट्वीट करके बताया कि मस्क को उनके अनुबंध दायित्वों के लिए जवाबदेह बनाने के लिएडेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में मुकदमा दायर किया गया है।

सेन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने कहा कि उसने अरबपति उद्योगपति एलन मस्क पर 44 अरब डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण पूरा करने का दबाव बनाने की खातिर मुकदमा किया है। मस्क ने फर्जी खातों की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को रद्द करने की घोषणा की थी। वहीं, दूसरी ओर ट्विटर ने कहा था कि वह इस सौदे को बरकरार रखने के लिए टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मस्क पर मुकदमा करेगी।

इसे भी पढ़ें: Audi A8 L भारत में 1.29 करोड़ में लॉन्च हुई, इसके फीचर्स है बहुत शानदार

ट्विटर के निदेशक मंडल के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि एलन मस्क को उनके अनुबंध दायित्वों के लिए जवाबदेह बनाने के लिए डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में मुकदमा दायर किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि मस्क ने ट्विटर और उसके शेयरधारकों के प्रति दायित्वों का सम्मान नहीं किया क्योंकि जिस अनुबंध पर उन्होंने हस्ताक्षर किए थे उससे उनके निजी हित अब सध नहीं रहे थे। मस्क ने बीते शुक्रवार को कहा था कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़