Singapore: प्रधानमंत्री ली जनता को ईमानदारी, सत्यनिष्ठा बनाए रखने का दिया आश्वासन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2023

सिंगापुर। सिंगापुर में हाल के महीनों में हुए राजनीतिक विवादों के बीच प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और औचित्य के अपने उच्च मानकों को बनाए रखेगी। प्रधानमंत्री ली ने मंगलवार को अपने राष्ट्रीय दिवस संदेश में कहा, ‘‘कुछ ने पूछा था कि इन विवादों को लेकर सरकार क्या कहती हैं। मेरा कहना है कि ऐसे मुद्दे समय-समय पर सामने आते रहते हैं। ऐसे विवादों से उचित और पारदर्शी तरीके से निपटता जाता है। इस बार भी ऐसा ही किया है।’’

इसे भी पढ़ें: G-20 Summit China: चीन को अब 'वसुधैव कुटुम्‍बकम' शब्‍द पर आपत्ति, दिया ये अजीबोगरीब तर्क

सिंगापुर अपनी भ्रष्टाचार-मुक्त और स्थिर राजनीति के लिए जाना जाता है लेकिन हाल ही में मंत्रियों और सांसदों से जुड़े विवादों के सामने आने पर इसपर सवाल खड़े हो गए थे। इनमें एक मामला भारतीय मूल के दो मंत्रियों से जुड़ा भी है जिसमें मंत्रियों को राज्य के स्वामित्व वाली रिडआउट रोड संपत्तियों को किराए पर देने के लिए प्राथमिकता दिए जाने का आरोप लगा था। इसके अलावा परिवहन मंत्री एस ईश्वरन के खिलाफ भ्रष्ट आचरण जांच ब्यूरो (सीपीआईबी) की जांच, पूर्व संसद अध्यक्ष तान चुआन-जिन और पूर्व सांसद चेंग ली हुई के संबंधों को लेकर दिए गए इस्तीफे ने भी राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया था।

प्रमुख खबरें

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया

यूक्रेन के दावे पर ट्रंप का कड़ा ऐतराज! पुतिन के घर पर हमले की बात कहकर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति, सबूत जुटाएंगे

इक्कीस प्रीमियर में Rekha का दिल छू लेने वाला पल! Agastya Nanda के पोस्टर को स्पेशल किस कर जताई मोहब्बत