By अभिनय आकाश | Jun 09, 2025
अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर लॉस एजेंलिस सड़कों पर उमड़ी भीड़ का उग्र प्रदर्शन, हाथ में मैक्सिकन झंडे, जबरदस्त तोड़फोड़ और आत्मस्वाह होती पुलिस की गाड़ियां। तस्वीरें बता रही हैं कि हालात गृह युद्ध जैसे हैं। लॉस एजेंलिस के डिटेंशन सेंटर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप सरकार के खिलाफ धावा बोला। उसके बाद पिछले दो दिनों में हालात बद से बदतर ही हुए हैं। अब सेना और प्रदर्शनकारी आमने सामने हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। लोग गिरफ्तारी की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। कई प्रदर्शनकारियों के हाथ में मैक्सिकन झंडे तक दिखाई पड़े। पुलिस और सेना के सामने ही प्रदर्शनकारी गाड़ियों को फूंक रहे हैं।
ट्रंप ने कहा- दंगाइयों को कुचल दूंगा
ट्रंप ने सोशल साइट 'टूथ सोशल' पर पोस्ट कर नैशनल गार्ड को बेहतरीन काम के लिए बधाई दी और कहा कि दंगाइयों को हम कुचल देंगे। ट्रंप ने अपने पोस्ट में मेयर कैरेन बैस और गवर्नर न्यूसम पर तंज कसते हुए कहा कि वे हालात नहीं संभाल पा रहे, ठीक वैसे ही जैसे जनवरी में लगी जानलेवा आग के दौरान हुआ था। नैशनल गार्ड को आमतौर पर स्थानीय प्रशासन को विश्वास में लेकर बेहद कठिन समय में बुलाया जाता है। गवर्नर न्यूसम ने ट्रंप के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि यह कदम जानबूझकर माहौल को और तनावपूर्ण बनाने वाला है।
क्या है पूरा मामला
लॉस एंजिलिस में 6-7 जून को सरकार ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया था, प्रदर्शनकारी इसी का विरोध कर रहे थे। अधिकारियों के मुताविक, हर दिन करीब 1600 अवैध अप्रवासियों को पकड़ा जा रहा है। होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने दावा किया कि एक हजार प्रदर्शनकारियों ने सरकारी विल्डिंग को घेरकर ICE अधिकारियों पर हमला किया। हालात वेकाबू होने लगे तो ट्रंप ने नैशनल गार्ड्स को भेजने का आदेश दिया। ट्रंप ने कैलिफॉर्निया की स्टेट मिलिट्री का फेडरल कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया, ताकि सैनिकों को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर में भेजा जा सके। इस कदम को गवर्नर गेवन न्यूसम ने जानबूझकर भड़काने वाला बताया और अमेरिकी मीडिया के मुताविक, इस तरह की कार्रवाई दशकों से नहीं हुई थी। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा कि इस हफ्ते लॉस एंजिलिस में ICE की कार्रवाई में 118 प्रवासियों को पकड़ा गया है, जिनमें 5 गैंग मेंवर भी शामिल हैं।