बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय में छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, इमारत को किया गया सैनिटाइज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के छह कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक करीब 200 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि लेक पुलिस थाने में तैनात पांच पुलिस कर्मी और बिधाननगनर पुलिस आयुक्तालय में तैनात एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद इमारत को सैनिटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि उनके सम्पर्क में आए सभी पुलिस कर्मियों को पृथक-वास में रहने को कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कोविड-19 से एक दिन में 2341 नये मामले, 40 लोगों की हुई मौत 

अधिकारी ने कहा, ‘‘ उनके सम्पर्क में आए पुलिस कर्मियों की भी जांच की जाएगी। हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।’’ इस बीच, बांकुड़ा जिले के उंडा पुलिस थाने के भी तीन पुलिस कर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वे अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि आसनसोल के पुलिस कमिश्नर- दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुकेश जैन भी कुछ दिन पहले वायरस की चपेट में आए।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा