UP पुलिस हेल्पलाइन के छह और कर्मचारी संक्रमित पाए गए, भवन को किया गया सील

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की हेल्पलाइन सेवा 112 में काम करने वाले 16 कर्मचारियों में से छह और कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। उप्र हेल्पलाइन के एडीजी असीम अरूण की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, पुलिस हेल्पलाइन में कार्यरत 16 कर्मचारियों में से छह और कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं। इस तरह, हेल्पलाइन में काम करने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है। यह सभी एक निजी कंपनी के कर्मचारी हैं और संविदा पर कार्यरत हैं। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 21 और लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या 550 हुई

उन्होंने कहा कि पुलिस हेल्पलाइन 112 के भवन में सोमवार से काम एक बार फिर सामान्य रूप से शुरू हो गया था लेकिन अब भवन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के अनुसार की जाएगी। एडीजी ने कहा कि हेल्पलाइन की कुछ सेवाएं प्रभावित होंगी लेकिन यह कार्यरत रहेंगी। प्रयागराज और गाजियाबाद मे एक तिहाई कर्मचारियों के साथ काम होगा। जिलों के कंट्रोल रूम, पीआरवी कंप्यूटर सेवाएं और अन्य सेवाएं काम करती रहेंगी।


प्रमुख खबरें

Maharashtra : लोकसभा चुनाव से पहले Shah Rukh Khan ने लोगों से वोट देने का अनुरोध किया

गर्मी से राहत पाएं स्वादिष्ट लाहौरी जीरा ड्रिंक बनाकर, नोट करें रेसिपी

पहले रामभक्तों पर गोली चलती थी, आज उनकी आवभगत होती है : Yogi Adityanath

चौथी तिमाही में GDP वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत, 2023-24 में सात प्रतिशत रहने का अनुमान