तमिलनाडु में आयोजित दूसरे टीकाकरण महाशिविर में करीब 16 लाख लोगों को लगा टीका : राज्य सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2021

तमिलनाडु में आयोजित दूसरे टीकाकरण महाशिविर में 16,43,879 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई, जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के 15 लाख लोगों का टीकाकरण करने के लक्ष्य से अधिक है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पहलाटीकाकरण महाशिविर 12 सितंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें 20 लाख लोगों को टीका लगाने के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 28.91 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: सरकार ने टीकाकरण की जानकारी देने के लिए कोविड टीका ‘ट्रैकर’ विकसित किया

 

विज्ञप्ति में कहा गया,‘‘आज दूसरा टीकाकरण महाशिविर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें 16,43,879 लोगों का टीकाकरण किया गया।’’ विभाग ने कहा कि सोमवार को शिविर का आयोजन नहीं होगा क्योंकि टीके की खुराक खत्म हो गई है।

धर्मपुरी में संवाददाताओ से बातचीत में राज्य के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के अनुरोध पर जुलाई में केंद्र ने आवंटित 52 लाख खुराक के अतिरिक्त 19 लाख खुराक भेजी थी।

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में एक दिन में 14 लाख से अधिेक लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई

 

उन्होंने बताया, ‘‘अगस्त में राज्य के लिए आवंटित 53 लाख खुराक के अलावा 33 लाख खुराक भेजी गई थी। सितंबर में केंद्र ने 1.04 करोड़ खुराक भेजने की घोषणा की है, जिनमें से हमें एक करोड़ खुराक मिल चुकी है। इस महीने में 10 दिन बाकी है। हमें उम्मीद है कि केंद्र अतिरिक्त खुराक आवंटित करेगा।

प्रमुख खबरें

Amethi: किशोरी लाल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- मेरे दिल में है अमेठी की जनता, स्मृति ईरानी से है मुकाबला

Maharashtra Helicopter Crash: शिवसेना...नेता के लिए आया हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

एक बार फिर जीता MS Dhoni ने दिल, धर्मशाला जानें से पहले मनाया पर्सनल बॉडीगार्ड का जन्मदिन- Video

भारत के खिलाफ ऐसा क्या बोल गए बाइडेन, व्हाइट हाउस को बचाव में उतरना पड़ गया