राजधानी दिल्ली का मौसम हुआ साफ, केजरीवाल बोले- अब Odd-Even की जरूरत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2019

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से राजधानी दिल्ली में लागू ऑड-ईवन योजना 15 नवंबर को समाप्त हो गई थी। हालांकि सोमवार 18 नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा यह निर्णय लिया जाना था कि क्या राजधानी को अभी भी ऑड-ईवन की आवश्यकता है। 

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण पर सुस्त रवैये को लेकर SC सख्त, ऑड-ईवन पर किसी को छूट न दी जाए

यह सवाल दिल्लीवासियों के लिए बेहद अहम था। इसी सिलसिले में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि अब मौसम साफ है और राजधानी को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने मुफ्त सीवर योजना की घोषणा करते समय दिल्लीवासियों को ऑड-ईवन स्कीम से राहत दी।

इसे भी पढ़ें: क्या Odd-Even स्कीम को आगे बढ़ाया जाएगा ? जानें CM ने क्या कुछ कहा था

आपको बता दें कि मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त में यात्रा की सुविधा दिए जाने के बाद अब केजरीवाल ने  मुफ्त सीवर योजना शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक दिल्लीवासी मुफ्त में सीवर का कनेक्शन ले सकते हैं।

प्रमुख खबरें

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी