प्रदूषण पर सुस्त रवैये को लेकर SC सख्त, ऑड-ईवन पर किसी को छूट न दी जाए

no-one-should-be-given-exemption-on-strict-court-aud-even-for-lax-attitude-on-pollution
अभिनय आकाश । Nov 15 2019 2:05PM

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सख्ती दिखाई है।

दिल्ली शुक्रवार को धुंध की मोटी चादर में लिपटी रही और लगातार चौथे दिन प्रदूषण का स्तर ‘‘गंभीर” की श्रेणी में रहा। लगातार प्रदूषण की मार झेल गैंस चैंबर बने दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा आड ईवन क्कीम लागू है। आज सुप्रीम कोर्ट में ऑड-ईवन पर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन आधा अधूरा नहीं पूरी तरह लागू हो। साथ ही इससे किसी को भी छूट न दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चीन और जापान से क्यों नहीं सीखती सरकार। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़