दिल्ली के शाहीन बाग में CAAऔर NRC के खिलाफ प्रदर्शनों में गूंजे आजादी के नारे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में सोमवार को हजारों लोगों ने ‘आजादी’ के नारे लगाये। शाम को दोनों स्थलों पर करीब 1500 से 2000 प्रदर्शनकारी जमा हुए। इन जगहों पर तीन सप्ताह से अधिक समय से प्रदर्शन जारी हैं।

इसे भी पढ़ें: NRC और CAA को लेकर ममता बनर्जी परेशान हैं: साक्षी महाराज

स्थानीय नागरिकों और छात्रों को ‘आजादी’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाते सुना गया। उन्होंने रविवार शाम को जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले की निंदा की। जामिया के गेट नंबर सात के बाहर जमा हुए सैकड़ों लोगों में दिव्यांग छात्र मोहम्मद शुएब भी था जो कानपुर से आया है। उसने कहा, ‘‘मेरी बहन यहां पढ़ती है। मैं सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों में शामिल होने यहां आया हूं।’’

इसे भी पढ़ें: सीमापुरी हिंसक प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी और अन्य न्यायिक हिरासत में भेजे गए

शाहीन बाग में दिल्ली विश्वविद्यालय के 17 साल के एक छात्र के हाथ में तख्ती थी जिस पर सरकार से सीएए को और एनआरसी के विचार को निरस्त करने की मांग की गयी। शाहीन बाग में कम्युनिस्ट गदर पार्टी ऑफ इंडिया के कुछ सदस्य भी थे जिनके हाथों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ बैनर थे।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा