NRC और CAA को लेकर ममता बनर्जी परेशान हैं: साक्षी महाराज

mamta-banerjee-worried-about-nrc-and-caa-says-sakshi-maharaj
[email protected] । Jan 6 2020 7:51PM

भाजपा सांसद ने विपक्षी दलों के नेताओं पर सीएए की आड़ में मुसलमानों को बरगलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों को जितनी सुरक्षा और इज्जत हासिल है उतनी किसी भी मुल्क में नहीं है और इस कानून (सीएए) से किसी भी मुसलमान को डरने की जरूरत नहीं है।

मेरठ (उप्र)। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने यहां सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि वह एनआरसी और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर परेशान हैं क्योंकि इससे उनका वोट बैंक खिसक जाएगा। यहां एक संत समागम में हिस्सा लेने आए भाजपा सांसद ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में हुए ताजा प्रकरण पर कहा, ‘‘मेरी सरकार से है मांग है कि जेएनयू और एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) का इलाज होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थान में देश विरोधी काम नहीं होने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: सीमापुरी हिंसक प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी और अन्य न्यायिक हिरासत में भेजे गए

भाजपा सांसद ने विपक्षी दलों के नेताओं पर सीएए की आड़ में मुसलमानों को बरगलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में मुसलमानों को जितनी सुरक्षा और इज्जत हासिल है उतनी किसी भी मुल्क में नहीं है और इस कानून (सीएए) से किसी भी मुसलमान को डरने की जरूरत नहीं है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़