पुरुषों का छोटा समूह पशुओं की तरह व्यवहार करता है :ब्रिटिश भारतीय मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2022

लंदन|  गोवा मूल की एक कैबिनेट मंत्री ने कुछ ब्रिटिश सांसदों पर अनुचित व्यवहार के आरोपों के बीच बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि कुछ पुरुष नेता पशुओं की तरह व्यवहार करते हैं।’’ ब्रिटेन की अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन ने बीबीसी के साथ एक रेडियो साक्षात्कार में कहा कि वह इस बात को लेकर शर्मिंदा हैं कि जिस सांसद पर संसद में पोर्न देखने का आरोप लगा है, वह उनकी ही पार्टी के हैं।

वह पिछले दिनों सामने आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं कि एक मंत्री ने कंजर्वेटिव सांसद पर हाउस ऑफ कॉमन्स के कक्ष में पोर्नोग्राफी (अश्लील फिल्म) देखने का आरोप लगाया है और इस मामले की अब जांच की जा रही है।

ब्रेवरमैन (42) ने कहा, ‘‘मेरा व्यक्तिगत अनुभव है, मैं सात साल से सांसद हूं, कंजरवेटिव पार्टी में हूं और 20 साल से राजनीति में हूं - किसी भी अवसर पर मुझे असहज महसूस नहीं होना पड़ा और जिन पुरुषों के साथ मैंने काम किया, वे सभी सम्मानजनक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि पुरुषों का एक बहुत छोटा समूह ‘खराब सेब’ है और वे पशुओं की तरह व्यवहार करते हैं और संसद को बदनाम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि यह मुद्दा समाज में एक व्यापक समस्या का चिंताजनक लक्षण है और सार्वजनिक रूप से पोर्न देखना सामान्य हो गया है।

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय