टिम पेन ने स्मिथ और वॉर्नर पर जताया भरोसा, कहा- एशेज में निभाएंगे बड़ी भूमिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2019

कैनबरा। कप्तान टिम पेन ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रतिबंध का सामना कर रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर इस साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में बड़ी भूमिका निभाएंगे। गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण और फिर शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खराब फार्म के कारण पिछले 10 महीने में टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन टीम ने अपने घरेलू सत्र का अंत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट जीतकर किया। 

इसे भी पढ़ें : ICC ODI रैंकिंग में दूसरे स्थान पर भारत, कोहली और बुमराह शीर्ष पर बरकरार

टीम ने ब्रिसबेन में पहला टेस्ट पारी और 40 रन से जीतने के बाद कैनबरा में दूसरे टेस्ट में 366 से जीत दर्ज की जबकि इससे पहले उसे दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। स्मिथ और वार्नर का प्रतिबंध अगले महीने समाप्त होगा और उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों जल्द ही टीम में वापसी करेंगे।

इसे भी पढ़ें : स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रन से रौंदा

यह पूछे जाने पर कि क्या इन दोनों को सीधे टीम में जगह दी जा सकती है, पेन ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी को अपना स्थान हासिल करना पड़ता है। मुझे लगता है कि उन दोनों ने काफी अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि देखिए, मैं हमें एशेज के लिए जाते हुए और उनकी हमारी श्रृंखला जीत में बड़ी भूमिका को देख सकता हूं। मैं इस तरह देखता हूं कि वे टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।

प्रमुख खबरें

अक्टूबर-दिसंबर में 448 अवसंरचना परियोजनाओं की लागत 5.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Cinnamon For Period Pain: पीरियड के दर्द से ना हों परेशान, दालचीनी दिलाएगी आराम

Homemade Lip Balm: गर्मी में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट, बस बनाएं इस तरह लिप बाम

Coffee Beans को लंबे समय तक रखना है फ्रेश तो अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स