स्मृति ईरानी का राहुल-सोनिया पर अटैक, कहा- कांग्रेस में भ्रष्टाचार की जड़े हैं गहरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2018

नयी दिल्ली। भाजपा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं उनकी मां सोनिया गांधी के वर्ष 2011-2012 के कर आकलन को दोबारा खोले जाने के आयकर (आईटी) विभाग के फैसले के खिलाफ उनकी याचिकाओं से पता चलता है कि कांग्रेस में ‘‘गहरे तक भ्रष्टाचार जड़ जमाये’’ है।

 

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को कई सवालों के जवाब देने की जरूरत है। एक दिन पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से संबंधित एक मामले में राहुल-सोनिया के कर आकलन को दोबारा खोले जाने को चुनौती देने वाली उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

 

ईरानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी की अपील पर कल के अदालत के फैसले से यह पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर काफी गहरे तक भ्रष्टाचार जड़ जमाये है।’’ ऑस्कर फर्नांडीस समेत कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की याचिकाओं के खारिज होने से अब वर्ष 2011-12 कर आकलन के लिये उनके रिकॉर्ड की दोबारा जांच-पड़ताल के संदर्भ में आयकर विभाग के लिये रास्ता तैयार हुआ है। न्यायमूर्ति एस रविन्द्र भट और न्यायमूर्ति ए के चावला की पीठ ने कहा, ‘‘याचिकाएं खारिज की जाती हैं।’’

प्रमुख खबरें

Kamal Haasan के खिलाफ शिकायत दर्ज, अभिनेता की Uttama Villain मूवी से कर्ज में डूबे प्रोड्यूसर

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनकर उभरेगा, चन्नी के बयान पर बोले रवनीत बिट्टू, शहीदों के प्रति क्या नहीं है कोई सम्मान?

Mumbai Marine Drive पर आए लोगों ने नरेन्द्र मोदी को बताया सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री

Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी