कौन है Sonam Kapoor के बेबी शावर में दिखा ये शख्स? यूजर्स कर रहे जमकर ट्रोल

By निधि अविनाश | Jun 18, 2022

लंदन में 16 जून को सोनम कपूर की गोद भराई हुई थी जिसकी तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कई तस्वीरों को फैंस लाइक कर रहे है। इन तस्वीरों और वीडियो में एक शख्स ऐसा था जिसपर सबकी निगाह टिक गई। यूजर्स ने पता लगाना शुरू किया तो उन्हें पता चला कि सोनम की गोदभराई में परफॉर्म करने वाला यह शख्स आखिर था कौन? सोनम कपूर की गोदभराई की तस्वीरों में शॉर्ट ड्रेस में एक कलाकार नजर आ रहा है। इस आर्टटिस्ट ने सोनम कपूरी की गोदभराई में जमकर गाने गाए थे और अपनी आवाज से कार्यक्रम को और भी खुबसूरत बना दिया था। बता दें कि यह आर्टिस्ट और कोई नहीं बल्कि  ब्रिटिश-पाकिस्तानी गायक लियो कल्याण है। लियो एक गे आर्टिस्ट है और अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए जाने जाते है।13 साल से गाने का शौक रखने वाले लियो ने सोनम कपूर की गोदभराई में भी गाना गया था।

लियो को जमकर ट्रौल किया गया

बता दें कि जब सोनम की गोदभराई की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई तो कई लोगों ने लियो के गाने का खूब मजाक बनाया। कई लोगों ने लियो पर काफी नफरत भरे कमेंट किए।

इसे भी पढ़ें: Pinkvilla Style Icons Awards के रेड कार्पेट पर नजर आई TejRan की रोमांटिक केमिस्ट्री, वायरल हुई तस्वीरें

ट्रोलर्स को दिया जवाब 

ब्रिटिश-पाकिस्तानी गायक लियो कल्याण ने नफरत भरी टिप्पणियों का जवाब दिया है। लियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने ट्रोल्स को फटकार लगाते हुए एक लंबा नोट लिखा। उनकी पोस्ट में लिखा था, 'नफरत भरे कमेंट मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करते। क्योंकि सबसे पहले - उनमें से कुछ वास्तव में मजाकिया हैं, मैं उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करता हूं और हम हंसते हैं, साथ ही, घृणास्पद टिप्पणियां हमेशा मुझे याद दिलाती हैं कि बस अपना जीवन जी रहा हूं - मैं वास्तव में लोगों और सामाजिक मानदंडों को चुनौती दे रहा हूं। जिसका अर्थ है: मैं कुछ सही कर रहा हूँ।'

प्रमुख खबरें

हरियाणा में गहराया सियासी संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने सैनी सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस का दावा- बीजेपी खो चुकी है बहुमत

सीमा पर तनाव के बीच भारत में तैनात होंगे चीन के राजदूत, Xu Feihong के नाम पर जिनपिंग की मुहर

महाराष्ट्र के धाराशिव में मतदान केंद्र के बाहर निजी रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

क्या अल्पमत में है हरियाणा नायब सरकार! तीन निर्दलीय विधायकों ने लिया अपना समर्थन वापस