मोहन भागवत के बयान को ''मूर्खतापूर्ण'' बना कर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ी सोनम कपूर, जानें पूरा मामला

By रेनू तिवारी | Feb 17, 2020

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोनम कपूर के ट्रोल होने की वजह है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत। हाल ही में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने अपने एक बयान में कहा था कि शादी के रिश्ते टूटने यानी की तलाब के ज्यादातर मामले पढ़े-लिखे और संपन्न परिवारों में ही देखने को मिलते हैं। आज कल का ऐसा दौर हो गया है जहां व्यक्ति को शिक्षा और आर्थिक संपन्नता का घमंड हो गया है। इसलिए लोग अपने रिश्ते नहीं संभाल पा रहे हैं। यहीं बड़ा कारण है परिवार के टूटने का। मोहन भागवत के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि 'कौन समझदार इंसान ऐसी बातें करता है? पिछड़ा हुआ मूर्खतापूर्ण बयान।'

इसे भी पढ़ें: नये अंदाज में दिखे रणवीर सिंह, ट्रोलर्स ने कहा- शादी के बाद बेचारे को दीपिका ने पागल कर दिया!

मोहन भागवत के इस बयान को मूर्खतापूर्ण बयान करने के बाद सोनम कपूर को ट्रोलर्स ने आड़े हाथ ले लिया और सोशल मीडिया पर सोमन कपूर की जबरदस्त आलोचना की। एक ट्रोलर न सोनम कपूर के लिए लिखा कि सोनम आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है आप बॉलीवुड में ही देख सकती है 25 सालों की शादी कैसे छड़भर में टूट जाती है। बॉलीवुड में ही हर दूसरे दिन तलाक होते हैं।

मोहन भागवत की आलोचना करने पर सोनम को दूसरे यूजर ने लिखा कि जिनके घर कांच के बने हो वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते। पहले अपने पिता के देखो जिनके संबंध दाऊद के साथ रह चुके हैं। एक ने लिखा- अपने रिश्ते पर फोकस करो। कहीं एक दो साल के बाद तुम्हारा ही तलाक न हो जाए।

इसे भी पढ़ें: LOVE AAJ KAL 3 बनाएंगे इम्तियाज अली? रणवीर-कार्तिक के लव एंगल पर होगी आधारित

आपको बता दे कि दो साल पहले सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी हुई थी। हाल ही में सोनम कपूर फिल्म जोया फेक्टर में नजर आयीं थी।

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला