हैदराबाद में सड़क पर बने फूड स्टॉल पर अचानक पहुंचे सोनू सूद, फैंस हुए हैरान

By रेनू तिवारी | Dec 26, 2020

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए एक मसीहा बन कर उभरें है। उन्होंने निस्वार्थ होकर जिस तरह से प्रवासी मजदूरों की मदद की, उससे उनको चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गयी है। दुनियाभर में सोनू सूद की तारीफ हो रही है। पर्दे का विलेन असल जिंदगी में सुपरहिरों से कम नहीं। सोशल मीडिया पर सोनू अपने तमाम फैंस से जुड़े रहते हैं उन्हें जवाब भी देते हैं लेकिन उन्होंने अपने एक फेन को अचानक सामने आकर चौंका दिया। 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के कपूर खानदान ने साथ में मनाया क्रिसमस डे, करीना ने शेयर की तस्वीर 

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सड़क किनारे फूड स्टॉल पर जाकर एक प्रशंसक को आश्चर्यचकित कर दिया। ‘दबंग’ स्टार को बॉलीवुड में सबसे विनम्र हस्तियों में से एक के रूप में जाना जाता है। सोनू सूद ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर अपने एक फैन द्वारा मेरे नाम से चलने वाले एक फूड स्टॉल के बारे में देखा था। मैंने खुद आने के बारे में यहां सोचा और ये जगह वाकई बहुत अच्छी हैं।  मैंने व्यक्तिगत रूप से यहां के भोजन का स्वाद चखा और ये मुझे बहुत पसंद आया।

इसे भी पढ़ें: रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल ने डॉक्टरों और सलमान खान को धन्यवाद दिया

 

अभिनेता को अपनी मुफ्त सेवा नींव के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करने में उनकी भागीदारी के लिए जाने जाते है। फास्ट फूड स्टाल के मालिक, अनिल, सूद को उसके खाने पर आश्चर्यचकित थे। अनिल ने सामाजिक कार्यों के लिए अभिनेता की प्रशंसा की।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा