आजम खान से मिलने बुधवार को रामपुर जाएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2025

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेशयादव बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने रामपुर जाएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से 10 बार विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य रह चुके खानविभिन्न आपराधिक मामलों में जमानत मिलनेपरपिछले दिनों करीब 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, यादव लखनऊ से बरेली हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और फिर कार से रामपुर में स्थित खान के आवास पर जाएंगे। सपा प्रमुख की यात्रा से पहले खान ने पत्रकारों को बताया कि वह केवल यादव से मिलेंगे, किसी और से नहीं।

रामपुर के सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि वह उन्हें नहीं जानते और उनसे नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा, कोई कार्यक्रम नहीं है। अखिलेश यादव मुझसे मिलेंगे और मैं केवल उनसे ही मिलूंगा।

खान की इस टिप्पणी से अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या वह यादव के साथ यात्रा पर आए अन्य सपा नेताओं से भी मिलेंगे या नहीं। सपा के फिलहाल 37 सांसद और 107 विधायक हैं, जिनमें 34 मुस्लिम विधायक और चार मुस्लिम सांसद शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत