लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में ऋचा चढ्ढा को विशेष उपलब्धि पुरस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2018

मुंबई। ऋचा चढ्ढा को निर्माता तबरेज नूरानी की फिल्म “लव सोनिया” में उनके प्रदर्शन के लिए लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऋचा लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए फिलहाल लंदन में हैं जहां “ लव सोनिया ” का प्रीमियर रखा गया था। फिल्म को प्रसिद्द लीसेस्टर स्क्वायर में दर्शकों के सामने रखा गया और उसे बेहद जोरदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में ऋचा के अलावा अनुपम खेर, राजकुमार राव, मनोज वाजपेयी और साईं तमहंकर भी हैं। 

ऋचा ने एक बयान में कहा, “ये उम्मीद से बिलकुल परे था। फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत हूं और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां लंदन में लोगों ने मेरे काम को जाना और सराहा। यह एक विनम्र अनुभव था।” वह बहुत जल्द “शकीला’’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं और साथ ही वह अमेजन प्राइम्स ऑरिजनल सीरिज “इंसाइड एज” के दूसरे सीजन के लिए भी काम शुरू करेंगी। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला