लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में ऋचा चढ्ढा को विशेष उपलब्धि पुरस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2018

मुंबई। ऋचा चढ्ढा को निर्माता तबरेज नूरानी की फिल्म “लव सोनिया” में उनके प्रदर्शन के लिए लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऋचा लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए फिलहाल लंदन में हैं जहां “ लव सोनिया ” का प्रीमियर रखा गया था। फिल्म को प्रसिद्द लीसेस्टर स्क्वायर में दर्शकों के सामने रखा गया और उसे बेहद जोरदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में ऋचा के अलावा अनुपम खेर, राजकुमार राव, मनोज वाजपेयी और साईं तमहंकर भी हैं। 

ऋचा ने एक बयान में कहा, “ये उम्मीद से बिलकुल परे था। फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत हूं और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां लंदन में लोगों ने मेरे काम को जाना और सराहा। यह एक विनम्र अनुभव था।” वह बहुत जल्द “शकीला’’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं और साथ ही वह अमेजन प्राइम्स ऑरिजनल सीरिज “इंसाइड एज” के दूसरे सीजन के लिए भी काम शुरू करेंगी। 

प्रमुख खबरें

दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया : विदेश मंत्री जयशंकर

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?