By एकता | Mar 09, 2025
गौरव आहूजा और भाग्येश ओसवाल को पुणे की स्पेशल हॉलिडे कोर्ट ने कल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें, ये दोनों वही लोग हैं जिनका वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो आरोपियों में से एक गौरव अपनी BMW से उतरकर सड़क पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा था, जबकि दूसरा आरोपी भाग्येश कार की अगली सीट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने गौरव और भाग्येश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले पुणे सिटी जोन 4 के डीसीपी हिम्मत जाधव ने कहा था कि कल येरवडा पुलिस स्टेशन के पास एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहा था। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनका मेडिकल टेस्ट पास हो गया है और दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। हम अपनी आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उनकी पुलिस हिरासत की मांग करेंगे।
आलोचनाओं के बाद मांगी थी माफी
आलोचना के बाद, आहूजा ने हिरासत में लिए जाने से पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड करके अपनी गलती सुधारने की कोशिश की। वीडियो में उन्होंने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी और इस तरह का व्यवहार दोबारा न करने की कसम खाई। उन्होंने कहा, 'कल की हरकत के लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं। मैं पुणे, महाराष्ट्र और भारत के लोगों से वाकई माफ़ी मांगता हूं। मैं पुलिस विभाग और [एकनाथ] शिंदे साहब से माफ़ी मांगता हूं। कृपया मुझे माफ़ करें और मुझे एक मौका दें, ऐसा फिर कभी नहीं होगा।'
जुए और सट्टेबाजी के धंधे से जुडा है परिवार
आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गौरव आहूजा और उसके पिता मनोज आहूजा लंबे समय से जुए और सट्टे के धंधे में लिप्त हैं। वे क्रिकेट सट्टा, मटका और पोकर गेम जैसे अवैध धंधे चला रहे थे। पुणे पुलिस ने मनोज आहूजा और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह भी पता चला कि आहूजा पिता-पुत्र ने जुए से मिले पैसों से होटल कारोबार में निवेश किया था। इस अवैध कमाई से पुणे के स्वर्गेट इलाके में स्थित 'क्रीम एंड किचन' नाम का होटल खरीदा गया था।