Baba Ramdev ने टैरिफ को लेकर Donald Trump पर साधा निशाना, California में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की

Baba Ramdev
ANI
एकता । Mar 9 2025 5:31PM

महाराष्ट्र के नागपुर में रामदेव ने कहा, 'बौद्धिक उपनिवेशवाद का एक नया युग शुरू हो गया है। इस बीच, जब से डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आए हैं, उन्होंने 'टैरिफ आतंकवाद' का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने गरीब और विकासशील देशों को धमकाकर लोकतंत्र को खत्म कर दिया है। यह 'आर्थिक आतंकवाद' है।'

योग गुरु और पतंजलि के सह-संस्थापक बाबा रामदेव ने भारत पर टैरिफ लगाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्रंप पर दुनिया में 'आर्थिक आतंकवाद' लाने का आरोप लगाया। रामदेव ने दावा किया कि ट्रंप बौद्धिक उपनिवेशवाद के एक नए युग की शुरुआत करके गरीब और विकासशील देशों को धमका रहे हैं।

महाराष्ट्र के नागपुर में रामदेव ने कहा, 'बौद्धिक उपनिवेशवाद का एक नया युग शुरू हो गया है। इस बीच, जब से डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आए हैं, उन्होंने 'टैरिफ आतंकवाद' का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने गरीब और विकासशील देशों को धमकाकर लोकतंत्र को खत्म कर दिया है। यह 'आर्थिक आतंकवाद' है। वे दुनिया को एक अलग युग में ले जा रहे हैं। ऐसे में भारत को विकास की जरूरत है. सभी भारतीयों को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होना चाहिए और इन सभी विनाशकारी शक्तियों को जवाब देना चाहिए।'

इसे भी पढ़ें: AIIMS में भर्ती उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की हालत स्थिर, हालचाल जानने पहुंचे PM Modi

दो महीने से भी कम समय पहले पदभार संभालने के बाद से ट्रम्प ने अमेरिका के तीन सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों - मेक्सिको, कनाडा और चीन से आने वाले सामानों पर भारी आयात कर लगा दिया है। हालांकि, बातचीत के बाद ट्रम्प ने अमेरिकी वाहन निर्माताओं के लिए मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर अपने नए टैरिफ पर एक महीने की छूट दी। वह 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं।

अमेरिका में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की रामदेव ने निंदा की

रामदेव ने रविवार को कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि भारत को "धार्मिक आतंकवाद" पर लगाम लगाने के लिए पहल करनी चाहिए। उन्होंने पीटीआई से कहा, 'पूरी दुनिया इस धार्मिक आतंकवाद से पीड़ित है। सभी देशों के प्रमुखों को इससे बाहर निकलने का रास्ता खोजने की जरूरत है और भारत को इसके लिए पहल करनी चाहिए।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़