तेज रफ्तार जीप ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2024

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक तेज रफ्तार जीप के सड़क किनारे खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार देने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की राहतपुर कालोनी में स्थित एक बारात घर में मैरिज होम में तीन/चार मार्च की दरमियानी रात को आयोजित शादी समारोह मे शामिल होने आये कुछ बाराती पास में सड़क पर खड़ी अपनी कार में बैठे थे, तभी देर रात एक तेज रफ्तार जीप ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। 


उन्होंने बताया कि इस घटना में कार में बैठे 35 वर्षीय अंकित कुमार की मौत हो गई। हादसे में कार सवार दो अन्य बाराती अर्जुन तोमर और गोलू तोमर घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि टक्कर मार कर मौके से भागने के प्रयास में जीप का पहिया नाले में चला गया जिससे जीप गिरकर फंस गई। इससे जीप सवार युवक पीयूष चौधरी भी घायल हो गया। तीनों घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन