शासन के प्रति पश्चिमी दृष्टिकोण में आध्यात्मिकता की अनुपस्थित: होसबाले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को कहा कि शासन के प्रति पश्चिमी और भारतीय दृष्टिकोणों के बीच मुख्य अंतर यह है कि पश्चिमी सोच के विपरीत भारतीय प्रणाली में आध्यात्मिकता केंद्रीय भूमिका निभाती है।

होसबाले ने यहां एक सार्वजनिक समारोह के दौरान कहा, ‘‘शासन के बारे में पश्चिमी सोच में आध्यात्मिकता नहीं पाई जा सकती है, लेकिन भारत में यह लोगों के जीवन के आध्यात्मिक और भौतिक पहलुओं को ऊपर उठाने के लिए है।’’

आरएसएस नेता ने अपने संबोधन में नैतिकता और सुशासन के महत्व पर भी जोर दिया और इसे सामाजिक कल्याण के लिए मौलिक बताया। श्रद्धेय रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन का उल्लेख करते हुए उन्होंने उन्हें ईमानदारी और सेवा के आदर्श के रूप में सराहा।

प्रमुख खबरें

800 इंडस्ट्रीज़ बंद होंगी, सड़कों पर सिर्फ़ DTC बसें चलेंगी, दिल्ली सरकार का बड़ा प्रदूषण एक्शन प्लान

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी