श्रीजेश चाहते हैं पाक के खिलाफ शांतचित होकर खेलें भारतीय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2016

कुआंटन (मलेशिया)। भारतीय कप्तान पीआर श्रीजेश चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी एशियाई चैंपियन्स ट्राफी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में शांतचित होकर खेलें। श्रीजेश ने कहा कि भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियन्स ट्राफी का खिताब जीतने पर निगाह लगा रखी है और पाकिस्तान के खिलाफ प्रारंभिक चरण का मुकाबला महज एक मैच है। भारतीय कप्तान ने दक्षिण कोरिया और उसके अगले दिन पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले के बारे में कहा, ‘‘पाकिस्तान टूर्नामेंट की केवल एक टीम है। हम अभी शनिवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ तीन अंक हासिल करने पर ध्यान दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों पर स्वदेश से ही दबाव बन सकता है, इसलिए मैंने खिलाड़ियों को यहा मैच पर ध्यान देने और सोशल मीडिया से दूर रहने के लिये कहा है।’’ श्रीजेश ने हालांकि सितंबर में उरी आतंकी हमले के बाद इससे विपरीत बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘‘भारत पाकिस्तान मैच को लेकर काफी उत्साह बना रहता है। हम अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं। हम हारकर अपने सैनिकों को निराश नहीं करना चाहते हैं विशेषकर तब जबकि वे सीमा पर गोलीबारी में अपनी जान गंवा रहे हैं।''

प्रमुख खबरें

सरकार ने मनरेगा और लोकतंत्र दोनों पर बुलडोजर चला दिया..., VB G RAM G Act पर राहुल गांधी का नया वार

Mirzapur के कालीन भैया जैसा जौनपुर के कोडिन भइया कौन? कप सिरप को लेकर योगी-अखिलेश में भिड़ंत की पूरी कहानी क्या है

भड़काऊ भाषण देती है BJP..., कर्नाटक में Hate crimes prevention bill को लेकर सिद्धारमैया ने भगवा पार्टी पर किया पलटवार

बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद के लिए वैश्विक हिंदू समाज को एकजुटता के साथ खड़ा होना होगाः Mohan Bhagwat