स्टालिन ने हरियाणा में वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी का समर्थन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2025

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि हरियाणा में ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पेश किये गये ‘‘सबूत’’ चौंकाने वाले हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता के लोकतांत्रिक फैसले को चुराकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बेनकाब हो गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर भाजपा की चुनावी जीत की सत्यता पर बड़ा संदेह पैदा हो गया है और हरियाणा में वोट चोरी के संबंध में गांधी द्वारा पेश किए गए पुख्ता सबूत चौंकाने वाले हैं।

स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भाजपा 2014 में नफरत भड़काकर और झूठे वादे करके सत्ता में आई थी। अब सभी चुनावी कदाचारों को पार करते हुए, उन्होंने मतदाता सूची को भी नहीं छोड़ा और लोगों के लोकतांत्रिक फैसले को चुरा लिया। भाजपा आज बेनकाब हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस चोरी का अगला चरण विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की आड़ में लोगों के मताधिकार को छीनने की साजिश है, और बिहार तथा आज हरियाणा पर जारी सबूत इसका प्रमाण हैं!’’

स्टालिन ने कहा कि यह दुखद है कि अनगिनत आरोपों और ढेर सारे सबूतों के बावजूद निर्वाचन आयोग ने कोई उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया है। उन्होंने कहा, क्या निर्वाचन आयोग, जो जनता के टैक्स के पैसे से काम करता है, जनता के मंच पर उचित जवाब देगा और यह विश्वास पैदा करेगा कि भारत में लोकतंत्र पूरी तरह से कमजोर नहीं हुआ है?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चुनाव चोरी किया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सांठगांठ करके ‘‘वोट चोरी’’ करवाई।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत