दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, रैगिंग मामले पर दून कॉलेज के प्रिंसिपल ने किया साफ

By अभिनय आकाश | Jan 19, 2026

सरकारी दून मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल गीता जैन ने सोमवार को कहा कि रैगिंग की घटना में वरिष्ठ छात्रों द्वारा एमबीबीएस 2025 बैच के एक छात्र पर हमले के मामले में जांच पूरी होने और रिपोर्ट तैयार होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएनआई से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि कॉलेज में ऐसी घटनाओं के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति है। जांच जारी है, हम आज ही रिपोर्ट पेश करेंगे। सरकारी दून मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से रैगिंग-मुक्त क्षेत्र है और रैगिंग के प्रति हमारी ज़ीरो टॉलरेंस नीति है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है और अब समिति की सिफारिशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: MPPSC Recruitment 2026: एमपी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 9 फरवरी Last Date, जल्द करें Apply

आज सुबह उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा निदेशक अजय आर्य ने भी रैगिंग की घटना की निंदा की और आश्वासन दिया कि जांच जारी है और उन्हें आज शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में मिली जानकारियों के आधार पर आरोपियों को उचित दंड दिया जाएगा। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। प्रधानाचार्य से बात करने के बाद ही मुझे पता चला कि यह रैगिंग का मामला है। रैगिंग बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। मामले की जांच जारी है और इसके पूरा होने के बाद आरोपियों को कानून के दायरे में उचित दंड दिया जाएगा। हर कॉलेज में एक रैगिंग समिति होती है जो अधिकारियों और अस्पतालों के साथ पूरी तरह संपर्क में रहती है और कोई भी छात्र अपनी समस्याओं पर उनसे चर्चा कर सकता है। हम राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशानिर्देशों का पालन करते हैं।

इसे भी पढ़ें: NDRF Foundation Day | ‘राष्ट्र के भरोसे का स्तंभ बना NDRF’, अमित शाह ने आपदा राहत बल के साहस को किया सलाम

गौरतलब है कि 12 जनवरी को दो वरिष्ठ छात्रों ने एक कनिष्ठ छात्र को बेल्ट से पीटा था। छात्र ने प्रशासन को लिखित शिकायत में बताया कि घटना के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान है और डर के साए में जी रहा है। कॉलेज की रैगिंग विरोधी समिति और प्रशासन ने अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए 24 छात्रों पर जुर्माना लगाया है। समिति द्वारा घटना की जांच की जा रही है।


प्रमुख खबरें

BJP President पर नकवी का बड़ा बयान, यहां परिवार नहीं, कार्यकर्ता टॉप पर पहुंचता है

Wedding Season Style Guide: सिल्क साड़ी के साथ ये Artificial Jewellery देगी आपको Royal Look

DMK का BJP पर बड़ा आरोप: Actor Vijay को धमकाया जा रहा, पाला बदलने का बना रहे दबाव

Kishtwar Encounter: तिरंगे की आन पर किश्तवाड़ में कुर्बान हुआ एक और लाल, पैराट्रूपर गजेंद्र सिंह की शहादत से गमगीन हुआ देश