MPPSC Recruitment 2026: एमपी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 9 फरवरी Last Date, जल्द करें Apply

MPPSC Recruitment 2026
प्रतिरूप फोटो
Unspalsh

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया mppsc.mp.gov.in पर शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 9 फरवरी 2026 है। स्नातक पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं, जिसमें आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! दरअसल, मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। जो उम्मीदवार एमपी पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने में लगे हुए वे लोग ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें कि, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी उम्मीदवार ने आवेदन किया तो लेट फीस का भुगतान करना पड़ेगा।

राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए पात्रता

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु वर्दीधारी पदों के लिए 33 वर्ष एवं अन्य पदों के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर होगी। वहीं, आरक्षित कैटेगरी वाले युवाओं को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  - मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2026 में आवेदन के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।

 - अब वेबसाइट के होम पेज पर MP Online लिंक पर क्लिक करना होगा।

 - इसके बाद अगले पेज में राज्य सेवा आरंभिक परीक्षा 2026 से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

 - अब मांगी गई सारी डिटेल को भर दें फिर  Pay for Unpaid Application Form पर क्लिक करके शुल्क भुगतान करना होगा।

  - आखिर में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। 

आवेदन फीस

 जनरल श्रेणी एवं अन्य राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को फीस 500 रुपये जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग श्रेणी से आने वाले युवाओं के फीस के रुप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस के अतिरिक्त, उम्मीदवारों को पोर्टल शुल्क के तौर पर 40 रुपये अलग से भुगतान करना अनिवार्य होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़