America या Canada में कदम रख कर दिखाओ...मोदी के जेम्स बॉन्ड डोभाल को खालिस्तानी पन्नू का चैलेंज, जवाब देखने वाला होगा

By अभिनय आकाश | Sep 26, 2025

खालिस्तानी अलगाववादी और अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस के संयोजक इंद्रजीत सिंह गोसल ने कनाडा की ओंटारियो जेल से ज़मानत पर रिहा होने के तुरंत बाद एक भड़काऊ वीडियो जारी किया। उन्होंने अपने सहयोगी गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को एक धमकी भरा वीडियो जारी किया, जिसमें उन्हें कनाडा, अमेरिका या किसी भी यूरोपीय देश में आकर प्रत्यर्पित करने की चुनौती दी गई। पन्नू ने कहा कि अजीत डोभाल, आप कनाडा, अमेरिका या किसी यूरोपीय देश में आकर मुझे गिरफ़्तार करने या प्रत्यर्पण करने की कोशिश क्यों नहीं करते? डोभाल, मैं आपका इंतज़ार कर रहा हूँ।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Operation Sindoor के बाद पहली बार तीनों सेनाओं के साथ मंथन करेंगे PM Modi, CCC में बनेगी नई रक्षा नीति

गोसल ने ओंटारियो जेल गेट के बाहर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कहा कि भारत, मैं गुरपतवंत सिंह पन्नू का समर्थन करने और 23 नवंबर, 2025 को खालिस्तान जनमत संग्रह आयोजित करने के लिए बाहर हूं। दिल्ली बनेगा खालिस्तान।" पन्नू भारत द्वारा घोषित आतंकवादी है। कनाडा की पुलिस ने खालिस्तानी नेता इंदरजीत सिंह गोसल को ओंटारियो प्रांत के व्हिटबी शहर में हथियारों से जुड़े दर्जन से अधिक अपराधों के आरोप में बीते हफ्ते गिरफ्तार किया था। ओंटारियो प्रांतीय पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को गोसल को बंदूक का लापरवाही से इस्तेमाल करने और अन्य संबंधित अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था।  36 वर्षीय गोसल को ओशावा की अदालत में पेश किया गया। अदालत में उस पर टोरंटो निवासी 23 वर्षीय अरमान सिंह और न्यूयॉर्क निवासी 41 वर्षीय जगदीप सिंह के साथ आरोप लगाये गये। 

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी ने किया संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन, मजबूत होगी भारतीय सैन्य ताकत

इंदरजीत सिंह गोसल, खालिस्तान पर जनमत संग्रह अभियान चला रहा है। उसने यह जिम्मेदारी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद संभाली थी। निज्जर की सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में गोली मारकर हत्या की गई थी। सीबीसी की खबर के अनुसार, गोसल सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का भी सदस्य है। खबर के अनुसार गोसल ने सोमवार को कॉल या संदेश का कोई जवाब नहीं दिया। एसएफजे एक अलग सिख राष्ट्र की मांग को लेकर अभियान चलाता रहा है और इसके नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया जा चुका है। कनाडा में भारत के बाहर सबसे बड़ी सिख आबादी रहती है।

प्रमुख खबरें

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन