By अंकित जायसवाल | Jun 12, 2023
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में दो दिनों बाद तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में 99 अंकों के करीब बढ़त देखने को मिली है। Sensex 99.08 अंक यानी 0.16 फीसदी बढ़कर 62,724.71 अंक पर बंद, निफ्टी 38.10 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 18,601.50 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा सेक्टर पर दबाव देखने को मिला है. वहीं निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. मेटल, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स में भी तेजी रही है। इस जोरदार तेजी के बीच शेयर बाजार निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.28 लाख करोड़ रूपये बढ़ गई।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर BPCL के शेयर 3.32 फीसदी के उछाल के साथ, HCLTECH में 2.53 फीसदी, INFY में 2.11 फीसदी, NTPC में 1.86 फीसदी की ADANIENT में 1.68 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर POWERGRID में 1.29 फीसदी, LT में 0.97 फीसदी, CIPLA में 0.90 फीसदी, MARUTI में 0.80 फीसदी और TITAN में 0.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपया मामूली गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.04 पैसे टूटकर 82.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।