Oyo अगस्त तक अपने पोर्टफोलियो में पहाड़ी क्षेत्रों के 300 नए होटल जोड़ेगी

Oyo
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कंपनी ने बयान में कहा कि उत्तर भारत में मनाली, मसूरी, नैनीताल, श्रीनगर, शिमला, डलहौजी, हरिद्वार में नए होटल जोड़े जाएंगे। दक्षिण में कंपनी ऊटी, मून्नार और कोडाइकनाल में नए होटल जोड़ेगी।

नयी दिल्ली। आतिथ्य और यात्रा प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो ने इस साल अगस्त तक अपने पोर्टफोलियो में पहाड़ी क्षेत्रों (हिल स्टेशन) में 300 नए होटल जोड़ने की योजना बनाई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के कारण कंपनी यह कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने बयान में कहा कि उत्तर भारत में मनाली, मसूरी, नैनीताल, श्रीनगर, शिमला, डलहौजी, हरिद्वार में नए होटल जोड़े जाएंगे। दक्षिण में कंपनी ऊटी, मून्नार और कोडाइकनाल में नए होटल जोड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: DVC 2030 तक बिजली उत्पादन दोगुना करेगी: चेयरमैन

इसके अलावा पूर्वी भारत में गंगटोक, दार्जिलिंग और शिलॉन्ग और पश्चिम में लोनावाला और महाबलेश्वर में नए होटल जोड़े जाएंगे। ओयो के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के दिनों में हिल स्टेशनों पर होटलों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है और यह सिलसिला अगले तीन महीने तक जारी रहेगा। प्रवक्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण हिल स्टेशनों पर विस्तार के जरिये कंपनी पर्यटकों को व्यापक विकल्प उपलब्ध कराना चाहती है। इसके अलावा कंपनी का इरादा घरेलू पर्यटन क्षेत्र की वृद्धि में भी योगदान देने का है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़