Stock Market Update: सेंसेक्स 366 अंक टूटा, निफ्टी 19,450 के नीचे हुआ बंद, बाजार में बिकवाली

By अंकित जायसवाल | Aug 11, 2023

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में आरबीआई पॉलिसी से बाजार निराश हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुई है। Sensex 365.53 अंक यानी 0.56 फीसदी घटकर 65,322.65 अंक पर बंद, निफ्टी 114.80 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 19,428.30 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुआ है। जबकि बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, फार्मा, और एफएमसीजी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर HCLTECH के शेयर 2.93 फीसदी के उछाल के साथ, POWERGRID में 1.01 फीसदी, TITAN में 0.96 फीसदी, TATASTEEL में 0.46 फीसदी की ULTRACEMCO में 0.32 में बढ़त देखने को मिल रही है।

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर INDUSINBK में 3.00 फीसदी, SBILIFE में 1.95 फीसदी, UPL में 1.80 फीसदी, TATACONSUM में 1.73 फीसदी और ASIANPAINT में 1.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

 

 

इसे भी पढ़ें: Pandemic के दौरान जरूरत से ज्यादा तुअर दाल खरीदने से गोवा सरकार को 1.91 करोड़ रुपये का नुकसान


भारतीय रुपया में बढ़त

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.14 पैसे बढ़कर 82.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

पेरिस ओलंपिक में बालाजी या युकी के साथ जोड़ी बनायेंगे रोहन बोपन्ना

सफेद लिबास में लाल सिंदूर लगाकर वोट डालने निकली खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा, माथे के सिंदूर ने खींचा ध्यान

ओपनएआई के नए एआई मॉडल के पीछे भारतीय मास्टरमाइंड से मिलें, आखिर कौन है प्ररफुल्ल धारीवाल?

दीपशिखा देशमुख ने युवा महिलाओं से मतदान करने का आग्रह किया, जानें अपने संदेश में क्या कहा?