Stock Market Updates: गिरावट के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Mar 20, 2023

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट है। सेंसेक्स करीब 550 अंक कमजोर हुआ है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेंसेक्स 521.87 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 57,468.03 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 157.65 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट को साथ 16,945.55 के स्तर पर दिख रहा है। BPCL, DRREDDY, HINDUNILVR, ONGC, DIVISLAB के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ADANIENT, APOLLOHOSP, HINDALCO, TECHM, TATAMOTORS निफ्टी पर ज्‍यादातर सेक्‍टर के इंडेक्‍स हरे निशान में हैं।

आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है। निफ्टी पर मेटल और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


HDFC

भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) द्वारा जारी कुछ हाउसिंग फाइनेंस निर्देशों का पालन न करने पर HDFC पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। निगम की सहायक कंपनी एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स ने एनवायरो एनेबलर्स इंडिया के 3,59,436 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों (सीसीपीएस) के अधिग्रहण के लिए एक शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया, जो वेस्ट मैनेजमेंट सेवाओं में लगी हुई है?


RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार बीपी पीएलसी ने अपने पूर्वी अपतटीय क्षेत्र केजी-डी6 ब्लॉक से प्राकृतिक गैस की बिक्री के लिये नीलामी फिर से शुरू की है। दोनों कंपनियों ने सरकार के सीएनजी और पाइप के जरिये रसोई गैस की आपूर्ति करने वाली गैस वितरण कंपनियों को आपूर्ति के स्तर पर प्राथमिकता देने को लेकर नये मार्केटिंग नियम शामिल करने के बाद यह कदम उठाया है। निविदा नोटिस के अनुसार रिलायंस और उसकी भागीदार बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लि. (बीपीईएएल) तीन अप्रैल को प्रस्तावित नीलामी योजना के तहत 60 लाख घन मीटर प्रतिदिन गैस की बिक्री करेगी।


NTPC

सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने पटना जिले के बाढ़ स्थित बिजलीघर की 660 मेगावॉट क्षमता की चौथी इकाई को रविवार सुबह ग्रिड से जोड़ दिया. इससे बिहार को 405 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति होने की संभावना है। बिहार में अत्याधुनिक बाढ़ बिजली परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 3,300 मेगावॉट है जिसमें प्रत्येक 660 मेगावाट की 5 इकाइयां हैं।


Bank of Baroda

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने घरेलू खुदरा मियादी जमा पर ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ा दिया है। ब्याज दरें चुनिंदा अवधि की जमाओं पर बढ़ाई गई है। ये दरें दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू होगी। नई दरें 17 मार्च, 2023 से प्रभाव में आ गयी हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा टैक्स सेविंग टर्म डिपोजिट और बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपोजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ायी गई हैं। तीन साल से पांच साल की अवधि के लिये जमा पर ब्याज दर अब 6.5 फीसदी होगी। भारतीय वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह 7.15 फीसदी है।

 

इसे भी पढ़ें: Edible oil, तिलहन कीमतों में बीते सप्ताह रहा गिरावट का रुख

LIC

सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों का चयन करने वाला वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) इस महीने बीमा कंपनी एलआईसी के नए चेयरमैन का चयन कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के चार प्रबंध निदेशकों में से चेयरमैन का चयन किया जाएगा। अगर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे तो ब्यूरो अगले सप्ताह के अंत तक इस पद के लिए साक्षात्कार आयोजित कर सकता है।


प्रमुख खबरें

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

Eye Lashes Extension: आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान

भाजपा में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला, मचा हड़कंप, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला