Stock Market Updates: सेंसेक्स 215.68 अंक टूटकर, निफ्टी 82.25 अंक की गिरावट के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Dec 07, 2022

RBI पॉलिसी और कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 18550 के करीब आ गया है. जबकि सेंसेक्‍स में 200 अंकों से ज्‍यादा गिरावट रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी टूट गया है. ऑटो, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी करीब 1 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 216 अंकों की कमजोरी है और यह 62,410.68 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 18561 के लेवल पर बंद हुआ है. 


आज के टॉप लूजर्स में 

NTPC, BAJAJFINSV, INDUSINDBK, TATASTEEL, RIL, HCLTECH, WIPRO शामिल हैं.


जबकि टॉप गेनर्स में 

 HUL, LT, AXISBANK, ITC, M&M शामिल हैं

 

इसे भी पढ़ें: ONGC: चेयरमैन अरूण कुमार सिंह बने ओएनजीसी का प्रमुख, सेवानिवृत्त हो महारत्न पीएसयू का प्रमुख नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति

भारतीय रुपया 82 पैसा लुढ़का

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे के लाभ के साथ 82.47 पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi 2026-27 के बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात

Uttar Pradesh की कानून-व्यवस्था का मॉडल दूसरे राज्यों के लिये उदाहरण : Adityanath

Delhi Airport पर कोहरे के कारण 128 उड़ानें रद्द, आठ का मार्ग बदला गया

धुरंधर की तूफानी कमाई! फिल्म की कमाई 1050 करोड़ के पार, अब तक की 7वीं सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर