ONGC: चेयरमैन अरूण कुमार सिंह बने ओएनजीसी का प्रमुख, सेवानिवृत्त हो महारत्न पीएसयू का प्रमुख नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति

ONGC
प्रतिरूप फोटो
Twitter @ONGC_

तेल शोधन एवं विपणन कंपनी बीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह को बुधवार को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। यह पहला मौका है जब किसी सेवानिवृत्त अधिकारी को किसी महारत्न पीएसयू का प्रमुख नियुक्त किया गया है

तेल शोधन एवं विपणन कंपनी बीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह को बुधवार को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। यह पहला मौका है जब किसी सेवानिवृत्त अधिकारी को किसी महारत्न पीएसयू का प्रमुख नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अरुण कुमार सिंह को तीन वर्ष के लिए ओएनजीसी का चेयरमैन नियुक्त करने के पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इसे भी पढ़ें: Audi होने वाली है महंगी, अगले साल बढ़ जाएगें भारतीय मॉडलों के दाम

सिंह बीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं।’’ ओएनजीसी के प्रमुख के तौर पर सिंह की नियुक्ति के बारे में खबर ‘पीटीआई-भाषा’ ने 17 नवंबर को ही दी थी। वह बीपीसीएल के प्रमुख के पद से अक्टूबर 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे। ओएनजीसी के नियमित चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पद अप्रैल 2021 से ही रिक्त था। तेल मंत्रालय द्वारा आयु संबंधित मापदंडों में छूट देने के बाद सिंह इस पद के लिए पात्र हुए थे। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सेवानिवृत्त व्यक्ति को किसी महारत्न कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़