Stock Market Updates: हफ्ते के आखिरी दिन बढ़त के साथ शुरुआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | May 26, 2023

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिख रहे हैं। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है।  सेंसेक्स 101.49 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,974.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 35.75 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 18,321.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। RELIANCE, ADANIENT, DIVISLAB, TECHM, HINDALCO के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ONGC, GRASIM, POWERGRID, BHARTIARTL, AXISBANK के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखा जा रहा है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में हैं। जबकि आटो, मेटल, आईटी, एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 मई 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Reliance Industries

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, FMCG आर्म और रिलायंस रिटेल वेंचर्स (रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने 74 करोड़ रुपये में LOTUS में 51 फीसदी कंट्रोलिंग स्‍टेक का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. वहीं 25 करोड़ रुपये में नॉन-कम्‍युलेटिव रीडेमेबल प्रीफरेंस शेयरों को सब्‍सक्राइब किया है. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने भी ओपन ऑफर के तहत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।


Vodafone Idea

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का जनवरी-मार्च तिमाही में घाटा कम होकर 6,418.9 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में उसे 6,563.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की सेवाओं से आय करीब 3 फीसदी बढ़कर 10,506.5 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जनवरी-मार्च 2022 में यह 10,228.9 करोड़ रुपये रही थी. वित्त वर्ष 2022-23 में वोडाफोन आइडिया का घाटा बढ़कर 29,297.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसका घाटा 28,234.1 करोड़ रुपये रहा था।


Emami

दैनिक उपयोग के घरेलू सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी लिमिटेड का मुनाफा मार्च तिमाही में 60 फीसदी घटकर 142 करोड़ रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 354 करोड़ रुपये था. इमामी इंडिया की परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के 768 करोड़ रुपये से 9 फीसदी बढ़कर मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 836 करोड़ रुपये हो गई।


SAIL 

अग्रणी स्टील मेकर का समेकित शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 53.2 फीसदी गिरकर 1,159.21 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,478.82 करोड़ रुपये था। कुल आय भी 5.6 फीसदी घटकर 29,416.39 करोड़ रुपये रही।


Oil India

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रंजीत रथ ने गुरुवार को कहा कि पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनी केन्या में टुल्लो ऑयल की 3.4 अरब डॉलर की ऑयलफील्ड परियोजना में 50 फीसदी हिस्सेदारी के संभावित अधिग्रहण पर अन्य हितधारकों के साथ बातचीत कर रही है।।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज