By अंकित जायसवाल | Apr 13, 2023
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में हैं। सेंसेक्स 85 अंकों से ज्यादा टूटा है। सेंसेक्स 85.18 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 60,307.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 29.80 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17,782.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 51.35 अंक की बढ़त के साथ 17,773.65 अंक पर रहा है। APOLLOHOSP, BRITANNIA, EICHERMOT, HDFCLIFE, NESTLEIND के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं TECHM, INFY, HCLTECH, TCS, INDUSINDBK के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं।
आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है। बैंक शेयरों पर भी दबाव दिख रहा है। हालांकि आटो, मेटल, फार्मा सहित अन्य इंडेक्स हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 अप्रैल 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
TCS
मार्च तिमाही में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मुनाफा सालाना आधार पर 14.8 फीसदी बढ़कर 11,392 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 9,959 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. टीसीएस का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 16.9 फीसदी बढ़कर 59,162 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 50,591 करोड़ रुपये था. परिचालन मार्जिन 24.1 फीसदी से बढ़कर 24.5 फीसदी हो गया. नेट मार्जिन 18.7 फीसदी से बढ़कर 19.3 फीसदी रहा. टीसीएस ने 24 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है।
NBCC
सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने देशभर में अपनी संपत्तियों के विकास के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि समझौते पर एनबीसीसी में मुख्य महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) प्रदीप शर्मा और सिडबी में डीजीएम मानस रंजन हती ने हस्ताक्षर किये। एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट विकास से जुड़ी कंपनी है।
NTPC
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने निजी नियोजन आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। एनटीपीसी ने कहा कि कंपनी ने 17 अप्रैल, 2023 को निजी नियोजन के जरिये 3,000 करोड़ रुपये के अनसिक्योर्ड एनसीडी जारी करने का फैसला किया है। इसकी मियाद 3 साल है और यह 17 अप्रैल, 2026 को मैच्योर होगा। इस पर सालाना 7.35 फीसदी ब्याज मिलेगा. कंपनी के अनुसार इस राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, मौजूदा कर्जों को लौटाने और अन्य कंपनी कार्यों के लिए किया जायेगा। कंपनी के डिबेंचर को एनएसई पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है।
Nestle India
मैगी, कॉफी जैसे डेली इस्तेमाल का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने साल 2023 के लिए 27 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है. नेस्ले इंडिया ने कहा कि 64वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों की मंजूरी मिलने पर 8 मई, 2023 को साल 2022 के डिविडेंड के साथ 2023 के इंटरिम डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 21 अप्रैल, 2023 तय की गई है। नेस्ले इंडिया 25 अप्रैल को अपने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी।
Bank of India
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की योजना वित्त वर्ष 2023-24 में शेयर बिक्री और अन्य माध्यमों से 6,500 करोड़ रुपये जुटाने की है। बीओआई ने शेयर बाजार को बताया कि 18 अप्रैल को उसके निदेशक मंडल की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया जाएगा. बैंक अपने कारोबार के विस्तार के लिए यह राशि जुटाना चाहता है।