किरायरेदारों को परेशान करने वाले मकान मालिकों, महंगा सामान बेचने वाले दुकानदारों पर सख्ती के निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2020

नोएडा। नोएडा में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बाद आम लोगों की परेशानियों का जायजा लेने गुरुवार रात कई इलाकों के दौरे पर निकले पुलिस आयुक्त और डीएम से लोगों ने मकान मालिकों द्वारा इस मुश्किल वक्त में घर खाली करने के लिये कहे जाने और कुछ जगहों पर दुकानदारों द्वारा महंगा सामान बेचे जाने की शिकायत की। दोनों अधिकारियों ने इस शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिया। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-62 व सेक्टर-8स्थित कॉलोनियों का दौरा कर पुलिस आयुक्त आलोक कुमार और डीएम बीएन सिंह ने लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में हुये लॉकडाउन के बारे में जानकरी दी।

इसे भी पढ़ें: यूरोप में कोरोना वायरस से 15 हजार से अधिक की मौत

इन कॉलोनियों में काफी संख्या में मजदूर रहते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों ने लोगों की मुश्किलें जानने का साथ ही आवश्यक सामान की आपूर्ति के बारे में पूछा। चौहान ने बताया कि डीएम ने सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों को सचेत भी किया और साथ ही लोगों को आ रही परेशानियों का निराकरण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। सूचना अधिकारी ने बताया कि लोगों ने अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखीं और बताया गया कि किराये पर रहने वाले लोगों को मकान मालिकों द्वारा घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है और कुछ दुकानदार सामान को बेहद महंगा बेचा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने 35 प्राइवेट लैब को भी दी कोरोना परीक्षण की मंजूरी, देखिए पूरी लिस्ट

इस पर पुलिस आयुक्त ने संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि इस प्रकार के मकान मालिकों को हिदायत दी जाए कि लॉकडाउन की स्थिति में इस तरह किरायेदारों को घर से नहीं निकाला जाए और टीम गठित कर महंगा सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि डीएम ने सेक्टर-8 स्थित मस्जिद के इमाम को बुलवाकर बताया कि जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में एकत्रित नहीं हों बल्कि अपने-अपने घरों से ही नमाज अदा करें। दोनों अधिकारियों ने लोगों को बताया कि किस प्रकार पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों व डायल 112 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे, डीएनडी और अन्य स्थानों पर पैदल जा रहे कुछ लोगों से भी अधिकारियों ने बात की।

इसे भी पढ़ें: दुनिया में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले अमेरिका में, एक दिन में 16 हजार से अधिक लोग संक्रमित

इस दौरान लोगों ने बताया कि काम नहीं होने के कारण वे अपने घरों की ओर पैदल ही जा रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के निवासी थे। सभी लोगों की परिस्थिति देखते हुए आयुक्त और डीएम ने लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की निशुल्क व्यवस्था की। ये बसें ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर एकत्रित की गईं, जिससे सभी लोग अपने स्थानों पर सुरक्षित पहुंच सकें। प्रशासन ने पैदल जा रहे लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी की।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana