सरकार ने 35 प्राइवेट लैब को भी दी कोरोना परीक्षण की मंजूरी, देखिए पूरी लिस्ट

test
अभिनय आकाश । Mar 27 2020 9:08AM

भारत में जिन प्राइवेट लैब्‍स को कोरोना वायरस की जांच की अनुमति दी गई हैं, उनमें दिल्‍ली में 6, गुजरात में 4, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 2, महाराष्‍ट्र में 9, ओडिशा में एक, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 5 और पश्चिम बंगाल की एक लैब शामिल है।

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है। मानवता के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इस वायरस से लड़ने की दिशा में भारत ने एक और कदम बढ़ाते हुए प्राइवेट लैब में भी जांच की अनुमति दी है। अब कोरोना वायरस के संदिग्‍ध प्राइवेट लैब में भी अपनी जांच करा सकेंगे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने देशभर में 35 प्राइवेट लैब्‍स को कोविड 19 परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है। दरअसल, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या 700 के पार पहुंच गई है। ऐसे में प्राइवेट लैब्‍स को जांच की अनुमति देकर मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की दिशा में एक समझदारी वाला कदम उठाया है। बता दें कि अभी देश में कोरोना की जांच के लिए सरकार की ओर से 109 लैब बनाए गए हैं। हालांकि, आबादी के हिसाब से यह संख्या बेहद ही कम है। जिसके बाद सरकार ने प्राइवेट लैब से भी हाथ मिलाय है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर सार्क के स्वास्थ्य मंत्रियों के वीडियो कॉन्फ्रेंस की मांग की

भारत में जिन प्राइवेट लैब्‍स को कोरोना वायरस की जांच की अनुमति दी गई हैं, उनमें दिल्‍ली में 6, गुजरात में 4, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 2, महाराष्‍ट्र में 9, ओडिशा में एक, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 5 और पश्चिम बंगाल की एक लैब शामिल है।

ये है प्राइवेट लैबों की लिस्ट

  • दिल्ली

डॉ. लाल पैथलैब, ब्‍लॉक ई, सेक्‍टर 18 रोहिणी

डॉ. डैंग्‍स लैब, सी-2/1 सफदरगंज डेवलपमेंट एरिया, नई दिल्‍ली

लैबोरेटरी सर्विसेज, इंद्रपस्‍थ अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार

मैक्‍स लैब, मैक्‍स सुपरस्‍पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत

सर गंगाराम हॉस्पिटल क्‍लीनिकल लैब सर्विसेज, सर गंगाराम हॉस्पिटल

  • गुजरात 

यूनिपैथ स्‍पेशियलिटी लैबोरेटरी लिमिटेड, 102, सनोमा प्‍लाजा, परिमल गार्डन के सामने, एलिसब्रिज,अहमदाबाद

सुप्राटेक माइक्रोपैथ लैब एंड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट प्रा. लि. केदार, अहमदाबाद

एसएन जेनलैब, नानपुरा सूरत

पैंगेनॉमिक्‍स इंटरनेशनल प्रा. लि. एलिज ब्रिज, अहमदाबाद

  • हरियाणा

स्‍ट्रैंडेड लाइफ साइसेंज, ए-17, सेक्‍टर 34, गुरुग्राम

एसआरएल लिमिटेड, जीपी 26, सेक्‍टर 18, गुरुग्राम

मॉडर्न डायग्‍नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर, जवाहर नगर गुरुग्राम

  • कर्नाटक

नूबर्ग आनंद रिफरेंस लैबोरेटरी, आनंद टावर, 54, बॉरिंग हॉस्पिटल रोड, बेंगलुरु

सैनसाइट टेक्‍नोलॉजीज, श्री शंकरा रिसर्च सेंटर बेंगलुरु

  • महाराष्‍ट्र 

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, डी 37/1, टीटीसी एमआईडीसी, तुर्भे, नवी

मुंबई

सबअर्बन डायग्नोस्टिक्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, सनशाइन बिल्डिंग, अंधेरी (वेस्‍ट), मुंबई

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड, यूनिट नं 409-416, 4th फ्लोर, कॉमर्शियल बिल्डिंग-1, कोहिनूर मॉल, मुंबई

सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर, मॉलिक्‍यूलर मेडिसिन, रिलायंस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, आर -282, टीटीसी औद्योगिक क्षेत्र, रबाले, नवी मुंबई

एसआरएल लिमिटेड, प्राइम स्क्वायर बिल्डिंग, प्लॉट नं 1, गावड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, एसवी रोड, गोरेगांव, मुंबई

एजी डायग्‍नोस्टिक्‍स प्रा. लिमि. नयंतारा बिल्डिंग पुणे

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल लैब, मुंबई

इंफेक्‍सन लैब प्रा. लिमि. वागले इंडस्ट्रियल एस्‍टेट, ठाणे

आईजेनेटिक डायग्‍नोस्टिक प्रा.लि, अंधेरी ईस्‍ट, मुंबई

  • ओडिशा 

डिपार्टमेंट ऑफ लैब सर्विसेज, अपोला अस्‍पताल, भुवनेश्‍वर

  • तमिलनाडु

डिपार्टमेंट ऑफ क्‍लीनिकल वायरोलॉजी, सीएमसी, वेल्‍लोर

डिपार्टमेंट ऑफ लैब, सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल, चेन्‍नई

न्‍यूबर्ग एहरलिक लैब, 46-48 बालाजी नगर, चेन्‍नई

श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट, पोरूर, चेन्‍नई

  • तेलंगाना 

लैबोरेटरी सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्‍स, 6 फ्लोर, हैदराबाद

विजया डायग्‍नोस्टिक सेंटर लिमि. हैदराबाद

विमता लैब्‍स, फेज 2, आईडीए चेरलापल्‍ली, हैदराबाद

अपोलो हेल्‍थ एंड लाइफस्‍टाइल लि. बोवल पल्‍ली, सिकंदराबाद

डॉ. रेमिडीज लैब्‍स प्रा. लि. ए3, शर्मा कॉमर्शियल कॉम्‍प्‍लेक्‍स, पुंजागुट्टा, हैदराबाद

  • पश्चिम बंगाल 

अपोलो ग्‍लेनीगल्‍स हॉस्पिटल्‍स, कैनाल सर्कुलर, रोड, कोलकाता

आईसीएमआर के दिशानिर्देशों में  प्राइवेट लैब्स में जांच की दर साढ़े चार हजार है। इसमें तीन हजार जांच और डेढ़ हजार रुपये स्क्रीनिंग के शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़