शेख हसीना की पार्टी की छात्र इकाई के नेता की बांग्लादेश से भागते समय मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2024

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी की छात्र इकाई के एक नेता की देश से भागने की कोशिश के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

‘द ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने रविवार को एक खबर में कहा कि छात्र लीग के पूर्व महासचिव इसहाक अली खान पन्ना का शनिवार सुबह निधन हो गया। खबर के अनुसार, पन्ना के भतीजे लाइकुज्जमां तालुकदार मिंटू ने बताया कि उनके चाचा मेघालय के शिलांग में एक पहाड़ी से फिसल गए, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

वहीं, एक अन्य रिश्तेदार जसीम उद्दीन खान ने कहा कि उन्होंने तीन दिन पहले पन्ना से फोन पर बात की थी। खान ने कहा कि उन्हें पता चला कि पन्ना सिलहट में तमाबिल सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश कर गए थे जहां उनकी मृत्यु हो गई।

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भागने की कोशिश के दौरान पन्ना के साथ अवामी लीग की केंद्रीय समिति के एक नेता और झलकथी छात्र लीग के एक नेता भी थे। हसीना के इस्तीफे के बाद से अवामी लीग के ज्यादातर नेता छिप गए हैं।

प्रमुख खबरें

Putin India Visit Day 2 | भारत-रूस संबंध मजबूत, रक्षा वार्ता और तेल व्यापार एजेंडे में शामिल, ऐसा होगा पुतिन का भारत में दूसरा दिन

President Putin India Visit Live Updates: 23rd India–Russia Summit से पहले आज राष्ट्रपति भवन में होगा पुतिन का औपचारिक स्वागत

Vladimir Putin को पीएम मोदी ने भेंट की रूसी भाषा में भगवद गीता, भारत-रूस की मजबूत दोस्ती का संकेत

Finance Minister Sitharaman पर TMC ने पश्चिम बंगाल के बारे में राज्यसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया