महाराष्ट्र सीईटी में भाग नहीं ले सके छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा होगी:मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2021

 मराठवाड़ा एवं राज्य के अन्य भागों में भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र में समान प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में हिस्सा नहीं ले पाए छात्रों के लिए अक्टूबर में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों के लिए नौ और 10 अक्टूबर को दोबारा सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: सरकार ने रीट में लापरवाही मामले में एक आरएएस, दो आरपीएस सहित कई कर्मियों को निलंबित किया

 

मुंबई में जारी एक बयान में मंत्री ने कहा, बारिश के कारण सीईटी परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। अगर कोई छात्र किसी अन्य कारण से परीक्षा नहीं दे पाए तो उन्हें संबंधित सीईटी केंद्र को इसके पीछे के कारणों के बारे में सूचित करना चाहिए और उन्हें भी दोबारा परीक्षा देने का मौका देने पर विचार किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: फडणवीस ने बारिश प्रभावित किसानों को ठोस मदद देने की मांग की

 

विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए 20 सितंबर से ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं जो एक अक्टूबर को संपन्न होंगी।

प्रमुख खबरें

Bihar: सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन, लालू भी रहे मौजूद, तेजस्वी का नीतीश पर वार

सरकारी बैंकों पर ‘Lookout Circular’ संबंधित आदेश का अध्ययन कर रहा वित्त मंत्रालय

Mahadev Betting App Case | गिरफ्तारी से बचने के लिए Sahil Khan ने की चार दिन में 1800 किलोमीटर की यात्रा, 40 घंटे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने दबौचा

हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है T20, इस IPL में एक कदम और आगे : Pat Cummins