फडणवीस ने बारिश प्रभावित किसानों को ठोस मदद देने की मांग की

Devendra Fadnavis
प्रतिरूप फोटो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस ने यहां बुधवार को पत्रकारों से कहा कि कृषि गतिविधियां बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई हैं और सरकार को राहत उपायों में तेजी लाने की जरूरत है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस ने यहां बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को पिछले दो दिन में बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को ठोस मदद देनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, 560 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

पूर्व मुख्यमंत्री ने मराठवाड़ा और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से हुए नुकसान के संदर्भ में कहा, “राज्य में वर्षा प्रभावित लोगों को ठोस सहायता प्रदान करने की तत्काल जरूरत है। सिर्फ खोखले वादे नहीं होने चाहिए।” उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कृषि गतिविधियां बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई हैं और सरकार को राहत उपायों में तेजी लाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: अन्य राज्यों को भी महाराष्ट्र की सौहार्द्रपूर्ण राजनीतिक संस्कृति का अनुकरण करना चाहिए : गडकरी

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़