सरकारी बालिका छात्रावास में रात को घुसे छात्र, जांच टीम के पहुंचे पर हुआ खुलासा

By सुयश भट्ट | Mar 15, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के सरकारी बालिका छात्रावास में रात में छात्रों के घुसने की खबर सामने आई है। इस मामले का खुलासा जांच टीम के छात्रावास पहुंचने पर हुआ है। इस घटना का खुलासा होने के बाद छात्रावास की छात्राओं को आनन-फानन में घर भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:एमपी सरकार जानवरों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए शुरू करेगी मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई 

दरअसल शासकीय बालिका छात्रावास में रात में छात्रों के घुसने का मामला सामने आया था। यह घटना 7 मार्च की बताई गई है। बालिका छात्रावास में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सिक्योरिटी गार्ड तैनात होने के बाद भी इस तरह की घटना घटित होने से सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। इस घटना का खुलासा होने के बाद आनन फानन में छात्रों को घर भेजा गया।

इसे भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ने गिरिराज सिंह को टोका, कहा- एक ही मंत्री पूरक प्रश्नों का दें उत्तर 

बताया जा रहा है कि मामला रांझी के शासकीय आवासीय छात्रावास का है। आज जांच टीम घटनास्थल पहुंची थी। इस मामले का उजागर होने के बाद हॉस्टल अधीक्षक पर भी संलिप्तता के आरोप लग रहे है। छात्रावास में कक्षा छठवीं से कक्षा 12वीं तक की छात्राओं के लिए रहने की व्यवस्था है। वर्तमान में 250 से ज्यादा छात्राएं छात्रवास में रह रही है। उसके नज़दीक ही बालक छात्रावास में लगभग 270 छात्र भी रहते हैं।

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा