Viral Video । DIG के सामने नली में गोली डालकर दरोगा ने लोड की बंदूक, वीडियो देखकर हैरत में लोग

By एकता | Dec 28, 2022

'ठांय-ठांय' कर बदमाशों को डराने वाली यूपी पुलिस का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों को बंदूक लोड करनी नहीं आ रही है। इसके अलावा एक इंस्पेक्टर नली में गोली डालकर बंदूक लोड करता नजर आ रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगी। वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने यूपी पुलिस की आलोचना करनी शुरू कर दी। वहीं, समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के जरिए योगी सरकार पर तंज भी कंस दिया है।


क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बस्ती मंडल के डीआईजी (DIG) आरके भारद्वाज संत कबीर नगर में थानों का निरिक्षण करने गए थे। इस दौरान उन्होंने खलीलाबाद कोतवाली में पुलिसकर्मियों को पिस्टल, टीयर गन जैसे हथियार चलाकर दिखाने को कहा था। इसके बाद एक-एक कर पुलिसवालो ने डीआईजी के सामने हथियार चलाकर दिखाने शुरू किए। इस दौरान एक SI बंदूक की नली में गोली डालकर कारतूस को लोड करता नजर आया, जिसे देखकर DIG हैरान रह गए।

 

इसे भी पढ़ें: UP Crime: प्रतापगढ़ में युवक-युवती का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका


समाजवादी पार्टी का बीजेपी पर तंज

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया और लिखा, 'ठांय ठांय करने वाली योगी जी की पुलिस में ये क्या हो रहा है? आंय? निर्दोष नागरिकों पर लाठी डंडा गोली गाली बरसाने वाली पुलिस की सिट्टी पिट्टी गुंडे बदमाशों के आगे गुम हो जाती है, मुंह से बस ठांय ठांय निकलता है और अब नली के रास्ते गोली डालना ये तो योगीराज की बड़ी उपलब्धि है।'

 

इसे भी पढ़ें: High Court के फैसले पर बोले योगी आदित्यनाथ, पहले OBC को मिलेगा आरक्षण, फिर चुनाव कराएंगे


DIG ने मामले पर क्या कहा?

DIG भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जवान पिस्टल ओपन नहीं कर पा रहे हैं। जाहिर है कि इमरजेंसी में इनकी जान भी जा सकती है। जो भी खामियां मिली हैं, वो खामियां कहीं न कहीं ट्रेनिंग या रिहर्सल न होने का ही नतीजा था।' इसी के साथ डीआईजी ने पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग दिए जाने के आदेश जारी किए हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील