UP Crime: प्रतापगढ़ में युवक-युवती का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

Dead body found hanging
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

क्षेत्र के बलापुर गांव के बाहर एक युवक-युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही व घटना की जांच की जा रही है। हालांकि ग्रामीणों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर जेठवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक युवक-युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जेठवारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिषेक ने बताया कि क्षेत्र के बलापुर गांव के बाहर एक युवक-युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।

इसे भी पढ़ें: Odisha: जगन्नाथ मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति में छह लड़कियां घायल

उनकी पहचान गांव के शिवम पटेल (19) और कल्पना पटेल (18) के रूप में हुई है। उन्‍होंने कहा कि दोनों एक ही जाति से थे और सम्भवतः एक दूसरे से प्रेम करते थे। किसी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। एसएचओ ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही व घटना की जांच की जा रही है। हालांकि ग्रामीणों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़