अचानक ट्रक की सवारी करते दिखे राहुल गांधी, वायरल हो रहा वीडियो, कांग्रेस ने कही यह बात

By अंकित सिंह | May 23, 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक ट्रक में बैठे हुए दिखाई दिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिमला जाने के क्रम में राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जबरदस्त तरीके से साझा किया जा रहा है। यह वीडियो सोमवार रात की है। अंबाला में ट्रक ड्राइवरों से राहुल गांधी ने बातचीत की। उनकी समस्याओं के बारे में बात की और इसे समझने की कोशिश भी की। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद कांग्रेस में उत्साह है। राहुल गांधी ने कर्नाटक में खूब प्रचार किया था।

 

इसे भी पढ़ें: संसद भवन के उद्घाटन पर राजनीतिक बवाल के बीच हरदीप पुरी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले- अपने पाखंड को सही ठहराने...


यही कारण है कि राहुल गांधी फिलहाल निजी यात्रा पर शिमला पहुंचे हैं। शिमला में राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी का घर है। फिलहाल वही रहेंगे। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्रक के अंदर बैठे राहुल गांधी के समर्थकों का हाथ हिलाते हुए एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं को जानने के लिये उनके बीच पँहुच जाना और फिर उनके साथ NH1 पर ट्रक की सवारी करते हुए उनसे बातें करना, ये सिर्फ राहुल गॉंधी ही कर सकते हैं। कमाल करते हैं आप राहुल जी। एक अन्य कांग्रेस नेता, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी "इस देश की आवाज़ सुनना चाहते हैं और देश के लोगों की समस्याओं और संघर्षों को समझना चाहते हैं।" 

 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट को दिल्ली में किया गया तलब, सीएम गहलोत से खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से कर सकते हैं मुलाकात


उन्होंने लिखा कि यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से। आख़िर क्यों मुलाक़ात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है - कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है - कोई तो है जो नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है और धीरे धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है मोहब्बत और अमन के रास्ते पर। धीरे से यह देश आख़िर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!