#nextasiangame (अगले एशियाई खेल) नाम से अभियान चला कर ओसीए ने लोगों से सुझाव मांगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2019

मुंबई। एशियाई खेलों के लिए अब लोग अपनी पसंद के खेलों को शामिल करने का सुझाव दे सकते है। एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) द्वारा चार साल में आयोजित होने वाले इस बहुस्पर्धा प्रतियोगिता के लिए ‘अगले एशियाई खेल’ नाम से अभियान चला कर लोगों से सुझाव मांगा है। मीडिया विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया कि इसका मकसद लोगों से ऐसे खेलों के सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसे वे महाद्वीपीय खेलों में देखना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़े: मैथ्यू हेडेन ने कहा, हार्दिक पंड्या से बेहतर है स्टोइनिस

ओसीए ने कहा, ‘‘ हम लोगों से इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये #नेक्स्टएशियनगेम्स (अगले एशियाई खेल) के लिए सुझाव मांगे हैं। इससे जिस खेल को अधिकतम लोगों का समर्थन मिलेगा उसे अगले एशियाई खेलों में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।’’ अगले एशियई खेलों का आयोजन 2022 में चीन के हांगझोउ में 10 से 25 सितंबर तक होगा। इंडोनेशिया में हुए पिछले एशियाई खेलों में 58 खेल शामिल थे।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान का कबूलनामा, भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने रावलपिंडी एयरबेस को किया तबाह, 80 ड्रोन हमलों का दावा

Pausha Putrada Ekadashi 2025: 30 दिसंबर को करें व्रत, जानें किस समय करें पारण, मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद

Dehradun में चीनी कहकर त्रिपुरा के छात्र को चाकुओं से गोदा, इलाज के दौरान मौत, पूर्वोत्तर में उबाल

Mumbai में व्यावसायिक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं