By एकता | Jan 26, 2023
सनी देओल और अमीषा पटेल लगभग 22 साल के बाद अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और जल्द ही सिनेमाघरों में गदर मचाती नजर आने वाली है। 'गदर 2' की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आईं है, जिसे सुनकर फैंस ख़ुशी से नाचने पर मजबूर होने वाले हैं। 26 जनवरी के खास दिन पर 'गदर 2' के मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट जारी कर दी है।
'गदर 2' से सामने आया सनी देओल का फर्स्ट लुक
'गदर 2' के मेकर्स ने फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। इसे अभिनेता ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म के पहले पोस्टर में सनी देओल अपने तारा सिंह के अवतार में नजर आ रहे हैं। अभिनेता के सिर पर पगड़ी, हाथों में हथोड़ा और चेहरे पर गुस्सा नजर आ रहा है। फिल्म से सनी का पहला लुक एकदम ग़दर लग रहा है। फिल्म के फर्स्ट पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है….जिंदाबाद था..और जिंदाबाद रहेगा!'। इसने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' की रिलीज डेट का फर्स्ट लुक के साथ खुलासा कर दिया गया है। फिल्म 11 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी नजर आने वाले हैं, उन्होंने पहले पार्टनर में तारा सिंह के बेटे जीत का किरदार निभाया था। फिल्म का दूसरा पार्ट 22 साल के बाद रिलीज होने जा रहा है इसलिए इसको लेकर फैंस में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।