सिद्धार्थ कौल को आचार संहिता के उल्लंघन पर लगी फटकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिये फटकार लगायी गयी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस कम स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स ने मुंबई को 31 रन से हराया था। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कौल ने खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिये आईपीएल आचार संहिता के 2–1–4 के अंतर्गत लेवल एक का उल्लंघन करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। 

आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और स्वीकार्य होता है। कौल ने इस मैच में 23 रन देकर तीन विकेट लिये और 119 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई की टीम को 87 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी। उन्हें पारी के 16वें ओवर में मयंक मार्कंडेय को पगबाधा आउट करने के बाद बल्लेबाज के सामने जोश में जश्न मनाने का दोषी पाया गया था।

प्रमुख खबरें

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ