प्रधान न्यायाधीश खन्ना सहित उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने अमृत उद्यान का दौरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2025

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने अपने परिजनों के साथ मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का दौरा किया। राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उद्यान के दौरे के बाद प्रधान न्यायाधीश और शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीशों से बातचीत की।

अमृत ​​उद्यान दो फरवरी से 30 मार्च तक आम लोगों के लिए खुला रखा गया है। राष्ट्रपति भवन ने कहा, ‘‘भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने अपने परिजनों के साथ राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का दौरा किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसके बाद उनके साथ बातचीत की।

प्रमुख खबरें

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी

केंद्र सरकार गरीबों से भोजन छीनने के लिए वीबी-जी राम जी अधिनियम लाई: CM Mann