लखीमपुर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, गुरुवार को होगी सुनवाई

By अभिनय आकाश | Oct 06, 2021

लखीमपुर हिंसा मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत के दरवाजे पर पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले पर स्वत:संज्ञान लिया है। गुरुवार को सुबह 11 बजे मामले पर सुनवाई होगी। प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) एन वी रमना की बेंच यह सुनवाई करेगी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद से पीड़‍ितों के लिए लगातार न्‍याय की मांग उठ रही है। यूपी सरकार ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा पर सियासत भरपूर, आरोपी गिरफ्त से दूर, जानें पूरे दिन का सियासी घटनाक्रम

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है, जिस पर अपने वाहन से भीड़ को कुचलने का आरोप है। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि वाहन उनका ही है, पर इसमें बेटे की कोई भूमिका नहीं है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान